पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को लेकर अब पश्चिम बंगाल में राजनीति शुरू, सीएम ममता ने पीएम मोदी से की ये मांग

पश्चिम बंगाल में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह सौरव गांगुली को आईसीसी का चुनाव लड़ने की अनुमति दें. ममता की इस मांग पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से खेल में राजनीति ना करने की बात कही है.

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने सौरव गांगुली के मामले में अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की भी एंट्री करवा दी है. सोमवार को उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी शाहरुख खान को हटा दें और सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाएं. अगर ममता बनर्जी सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती थीं तो उन्हें सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए था. खेल में राजनीति मत करो. इन चीजों से दूर रहते हैं पीएम मोदी.”

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पीएम से अनुरोध करती हूं कि ये सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को आईसीस चुनाव लड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है. ममता ने कहा, “मैं भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह राजनीतिक रूप से निर्णय ना लें, बल्कि क्रिकेट के लिए फैसला लें.”

बंगा की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सौरव गांगुली को गलत तरीके से अध्यक्ष पद से अलग किया गया है. सीएम ने कहा मैं बहुत दुखी हूं. सौरव एक लोकप्रिय व्यक्तिव हैं और वह भारतीय टीम के कप्तान थे. उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है. वह ना केवल बंगाल का गौरव हैं बल्कि भारत का गौरव हैं. उन्होंने इस तरहे से बाहर किया जाना ठीक नहीं है.



मुख्य समाचार

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

    जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान आज सऊदी अरब के लिए रवाना

    आज जम्मू-कश्मीर से हज तीर्थयात्रियों की पहली उड़ान सऊदी...

    Related Articles