पीएम मोदी ने सदन में आंकड़ों के जरिए कांग्रेस को घेरा, आज लोकसभा में पेश हो सकता है-जानिए क्या होता है यह!

संसद में बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर हमलावर अंदाज में दिखे. राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कई तीखे हमले किये. उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और पीएसयू पर उठे सवालों का जवाब दिया. पीएम ने एलआईसी, एचएएल को लेकर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि एलआईसी, एचएएल और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को बेचने की बात हो रही है, लेकिन आज ये कंपनियां जबरदस्त ग्रोथ कर रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है और वे नई ऊंचाइयों पर पहुंची हैं.

आज यानी गुरुवार को लोकसभा में यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर एनडीए की मोदी सरकार व्हाइट पेपर यानी श्वेत पत्र पेश कर सकती है. खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में इस श्वेत पत्र का जिक्र किया था. हालांकि, मोदी सरकार के श्वेत पत्र के जवाब में कांग्रेस भी मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर लाने की तैयारी में है.


पीएम ने सदन में आंकड़ों के जरिए कांग्रेस को घेरा
संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में आंकड़ों के जरिए कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि सरकारी कंपनियां जबरदस्त तरीके से बढ़ रही हैं लेकिन कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला रही है. पीएम मोदी ने सदन में आंकड़े पेश करते हुए कहा कि कारोबार करने वाली सभी पीएसयू कंपनियों की कुल बाजार पूंजी 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो 10 साल पहले की तुलना में दोगुनी है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में यह मूल्य करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये था.

पीएसयू कंपनियों में हुई ग्रोथ
उन्होंने कहा कि न सिर्फ पीएसयू कंपनियों की कुल बाजार पूंजी में बल्कि उनके मुनाफे में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है. उनका शुद्ध लाभ भी बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो 2014 में 1.25 लाख करोड़ रुपये था. इसके अलावा, साल 2014 में कुल 234 पीएसयू थे, जो आज बढ़कर 254 हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एलआईसी-एचएएल को लेकर सभी तरह की बातें बेबुनियाद हैं. आज के समय में एलआईसी बेहतरीन स्थिति में है. इसे समझने के लिए हम एलआईसी के प्रदर्शन को देख सकते हैं.

एसबीआई से आगे निकल गई एलआईसी
पिछले एक साल के दौरान एलआईसी के शेयर का भाव 439.65 रुपये बढ़कर 1049.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. पीएम मोदी ने कहा कि एलआईसी फिर से देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है. वहीं, इसकी बाजार पूंजी भी 6.60 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गयी है. आज एलआईसी एसबीआई से आगे निकल गई है.

एचएएल ने शानदार ग्रोथ की है
साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि एचएएल ने बेहतरीन ग्रोथ की है. पिछले एक साल में एचएएल की मार्केट वैल्यू भी बढ़ी है. इसकी बाजार पूंजी भी 1.97 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इस शेयर ने 12 महीने की अवधि में अपने निवेशकों को 142 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.

श्वेत पत्र से क्या होगा
दरअसल, मोदी सरकार के इस श्वेत पत्र के जरिए साल 2004 से 2014 तक के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक, इस श्वेत पत्र के जरिए मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था पर 2014 से पहले लिए गए आर्थिक निर्णयों से पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में आम लोगों को विस्तार से बताएगी. इसके जरिए सरकार यह दिखाने की कोशिश करेगी कि 2014 से पहले और 2014 यानी मोदी सरकार के कार्यकाल में कितना अंतर है.

क्या होता है श्वेत पत्र
दरअसल, किसी भी सरकार के कार्यकाल के दौरान के आर्थिक हालातों की झलक दिखाने के लिए ही श्वेत पत्र पेश किया जाता है. श्वेत पत्र एक तरह से सरकारी दस्तावेज होता है, जिसे किसी मसले पर जनता का समर्थन हासिल करने और जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए, नई नीतियों और उपलब्धियों को उजागर करने और किसी सरकार के कार्यकाल के दौरान के हालातों को समझाने के लिए प्रस्तुत किया जाता है. क्योंकि यह प्रायः सफेद आवरण में बंधा रहता है. इसलिए इसे श्वेत पत्र भी कहा जाता है.




मुख्य समाचार

ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

Topics

More

    ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

    ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

    बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

    Ind Vs Bang 1 Test: दूसरी दिन भी टीम इंडिया के नाम, बनाई 308 रनों की बढ़त

    टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक...

    राघव चड्ढा ने की केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग, बोले यह उनका हक है

    आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के...

    Related Articles