Home उत्‍तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट,...

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उत्तराखंड से तीन नाम शामिल

0
फाइल फोटो

देहरादून| भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे, जिसकी घोषणा आज हम कर रहे हैं.

विनोद तावड़े ने कहा कि पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, इसके अलावा 34 मंत्रियों को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

बीजेपी की पहली सूची में 28 महिलाएं, 27 एसटी, 18 एसटी और 18 ओबीसी और 47 युवा नेता शामिल हैं, जिनको लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मिला है.

उत्तराखंड में किसे मिला टिकट

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.





Exit mobile version