Home ताजा हलचल 8 मार्च को होगा त्रिपुरा में नई सरकार का गठबंधन, पीएम मोदी...

8 मार्च को होगा त्रिपुरा में नई सरकार का गठबंधन, पीएम मोदी सहित बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों को मिला न्यौता

0

अगरतला| पीएम मोदी आठ मार्च को त्रिपुरा में बीजेपी और इसके सहयोगी दल इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के गठबंधन की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. हाल ही में संपन्न त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 60 में से 32 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि इसके सहयोगी दल आईपीएफटी ने एक सीट जीती है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पीएम के राज्य के दौरे को लेकर मुख्य सचिव एस. के. सिन्हा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. एसपीजी की एक टीम भी आज आ रही है। पीएम आठ मार्च को नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे हैं.” 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं उसके सहयोग आईपीएफटी ने एक सीट पर जीत हासिल की.

वहीं सीएम माणिक साहा ने बीते शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि 8 मार्च को नई सरकार शपथ लेगी और पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह विवेकानंद मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सेइएम और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.

वाम मोर्चा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘अप्रत्याशित’ बताते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी दलों के बीच मतों के बंटवारे से बीजेपी को कम सीटें मिलने के बावजूद चुनाव जीतने में मदद मिली.

वाम मोर्चा ने यह भी दावा किया कि हाल में संपन्न चुनावों में करीब 60 प्रतिशत जनादेश भाजपा के खिलाफ था, क्योंकि चुनाव में बीजेपी का मत प्रतिशत 39 प्रतिशत रहा. वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कर ने शुक्रवार को एक समाचार विज्ञप्ति में कहा, ‘अगर पांच साल के कुशासन और लोगों की राय को देखें तो परिणाम संतोषजनक नहीं हैं. भाजपा के खिलाफ करीब 60 प्रतिशत जनादेश यह दर्शाता है कि लोग एक खास पार्टी पर भरोसा नहीं करते.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version