Home ताजा हलचल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में...

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष!

0
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां राहुल गांधी के मुद्दे पर अब संसद के अंदर बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अब अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है.

न्यूज एंजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा- “विपक्षी दल सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. कांग्रेस सांसदों की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया था, कांग्रेस इस संबंध में अन्य विपक्षी दलों से बात कर रही है.”

कांग्रेस ने यह कदम लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद सामने आया है. राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 के मानहानि के मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है. सदस्यता रद्द करने के बाद अब राहुल गांधी को घर खाली करने का भी नोटिस मिला है.

संसद के बजट सत्र में अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग विपक्ष कर रहा है. जिसे लेकर संसद कई बार स्थगित भी हो चुका है. इसके बाद राहुल गांधी को सदन से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस सांसदों ने काले कपड़े पहनकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कागज के टुकड़े फेंके. अध्यक्ष के सभागार से चले जाने के बाद आसन पर बैनर भी फेंके गए.

राहुल गांधी, लोकसभा में बोलने को लेकर लगातार अध्यक्ष पर आरोप लगाते रहे हैं. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि संसद में उनके बोलने के समय माइक बंद कर दिया जाता है. इसके बाद बजट सत्र के दौरान सदन म्यूट करने का भी आरोप लग चुका है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version