Home ताजा हलचल मणिपुर में टूटे विधायक तो बीजेपी पर आगबबूला हुए नीतीश कुमार, बोले-जनता...

मणिपुर में टूटे विधायक तो बीजेपी पर आगबबूला हुए नीतीश कुमार, बोले-जनता देख रही है… विपक्ष 2024 में होगा एकजुट

0

बिहार में सत्ता परिवर्तन हो चुका है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक के बाद एक चुनौतियां सामने आई रही हैं. मंत्री विवाद के बाद अब मणिपुर में जदयू के सभी छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. जिसे लेकर जदयू और बीजेपी के बीच वार-पलटवार जारी है.

शनिवार को पटना की जदयू कार्यकारणी की बैठक में नीतीश कुमार शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि हमें सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है.

वहीं इस मीटिंग से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपने मसूबे साफ कर दिए. खबर है कि नीतीश नए सिरे से गठबंधन के लिए दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. जहां वो सोनिया गांधी, ओम प्रकाश चौटाला और राहुल गांधी से मिलेंगे.

बैठक से बाहर निकलने के बाद जब मीडिया के सामने नीतीश आए तो उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार ने कहा कि देश की जनता देख रही है, बीजेपी क्या कर रही है. विपक्ष 2024 में एकजुट होगा.

वहीं जब मणिपुर के विधायकों के संबंध में उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी, विपक्षी पार्टियों को तोड़ने में जुटी है. नीतीश ने कहा- “मणिपुर के सभी छह विधायक उनसे मिलने बिहार आए थे और जद (यू) द्वारा भाजपा नीत राजग को छोड़ने पर खुशी जताई थी.

जरा सोचिए क्या हो रहा है. वे अन्य पार्टियों से जीतने वाले विधायकों को कैसे तोड़ रहे हैं? जब हम गठबंधन में थे तब क्या उन्होंने किसी को आने के लिए कहा था? अब उन्होंने, उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. यह क्या है? किस तरह का कृत्य है यह? क्या पहले से ऐसा कुछ हो रहा है? यह एक नई बात है. अगर सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाते हैं तो जनादेश बहुत अच्छा होगा.”

वहीं बिहार बीजेपी सांसद और नीतीश कुमार के लंबे समय तक डिप्टी रहे सुशील कुमार मोदी ने जदयू विधायकों के पाला बदलने पर तंज कसा.उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी जदयू जल्द खत्म हो जाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version