Home ताजा हलचल राहुल की बुद्धि पर दया आती है- पेगासस उनके फोन में नहीं,...

राहुल की बुद्धि पर दया आती है- पेगासस उनके फोन में नहीं, दिमाग में है: शिवराज सिंह चौहान

0
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह

भोपाल| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus) के जरिए जासूसी करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि पेगासस फोन में नहीं है, बल्कि यह राहुल गांधी के दिमाग में है.

सीएम चौहान ने कहा कि फोन में पेगासस नहीं है, यह राहुल गांधी के दिमाग में है. पेगासस कांग्रेस के DNA में प्रवेश कर गया है. मुझे राहुल गांधी की बुद्धि पर दया आती है. वह विदेशों में जाते हैं और हमारे देश के खिलाफ बयान देता है. विदेशी दूतावासों में जाकर भारत विरोधी बातें करता है. विदेशों में भारत को बदनाम करना कांग्रेस का नया एजेंडा है. विदेशों में देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है. इसलिए देश और जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी.

राहुल गांधी ने हाल ही में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक व्याख्यान में दावा किया था कि उनके फोन की पेगासस, एक इजराइली स्पाईवेयर के माध्यम से जासूसी की जा रही थी, और उन्हें खुफिया अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि वे कॉल पर क्या बोलते हैं, इसके बारे में ‘सावधान’ रहें. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरे फोन में पेगासस था.

बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन पर पेगासस था. मुझे खुफिया अधिकारियों ने फोन किया था, जिन्होंने मुझसे कहा था कि कृपया इस बात से सावधान रहें कि आप फोन पर क्या कह रहे हैं क्योंकि हमारी बातों की रिकॉर्डिंग हो रही है. तो यह वह निरंतर दबाव है जो हम महसूस करते हैं. इस तरह विपक्ष पर मामले हो रहे हैं.

सीएम चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा. चौहान ने कहा कि मैं आज बहुत जिम्मेदारी से पूछ रहा हूं और कमलनाथ को जवाब देना है. मैंने पहले भी पूछा था, लेकिन जवाब नहीं मिला. 2017 में हमने बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की महिलाओं के बैंक खातों में 1,000 रुपए जमा करना शुरू किया. ताकि परिवार में उनके बच्चों का पालन-पोषण ठीक से हो सके. हमने राज्य में हमारी सरकार के सत्ता में रहने तक महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये जमा किए जो कि 2018 तक थे. कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही भारिया, सहरिया, बैगा बहनों के खातों में 1,000 रुपये जमा करना क्यों बंद कर दिया? आज ये महिलाएं आपसे एक सवाल पूछ रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version