Karnataka Election 2023: पीएम मोदी करेंगे कोंग्रेस की रातों की नींद हराम, जानिए क्या है उनका प्लान

बेंगलुरु| इस साल के आखिर में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में ‘मोदी लहर’ का फायदा उठाकर सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस महीने (मार्च) तीन बार चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं.

पीएम मोदी ने इस साल कर्नाटक की पांच यात्राएं की हैं और रोड शो और सार्वजनिक रैलियों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया है. उन्होंने सभी क्षेत्रों को कवर करते हुए राज्य के विभिन्न हिस्सों का भी दौरा किया है.

उन्होंने अपनी यात्राओं के दौरान परिवार की राजनीति की आलोचना करने के अलावा कांग्रेस और जद (एस) पर निशाना साधा था. जब पीएम मोदी ने बेलगावी में लोगों को याद दिलाया था कि कैसे कांग्रेस ने एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित राज्य के दिग्गज नेताओं का अपमान किया है.

सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी राज्य का तीन बार दौरा करेंगे. हालांकि पीएमओ ने दो यात्राओं की पुष्टि की है, लेकिन तीसरे को मंजूरी देना अभी बाकी है. पीएम मोदी के 12 मार्च को बेंगलुरु-मैसूर हाईवे का उद्घाटन करने की उम्मीद है. इससे पहले उनका मांड्या जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन इसे अस्थायी रूप से 16 मार्च के लिए टाल दिया गया है.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles