Home ताजा हलचल 2001 के चर्चित ऊसरी चट्टी कांड में आया नया मोड़, मुख्तार अंसारी...

2001 के चर्चित ऊसरी चट्टी कांड में आया नया मोड़, मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

0
Uttarakhand News
मुख्तार अंसारी

गाजीपुर| 2001 के चर्चित ऊसरी चट्टी कांड में नया मोड़ सामने आया. 22 साल पुराने इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. मुख़्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर की मुहम्मदाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया है. आईजीआरएस पर मिले प्रार्थनापत्र पर पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज किया है. ऊसरी चट्टी कांड में मृत मनोज राय के पिता के प्रार्थनापत्र पर यह कार्रवाई की गई है.

दरअसल, बक्सर के रहने वाले शैलेन्द्र राय के प्रार्थनापत्र पर मुख्तार समेत 5 पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी कांड में 3 लोग मारे गए थे. मामले में बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह मुख्य आरोपी है. ऊसरी चट्टी कांड मामले में मुख्तार अंसारी वादी है और एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है.

मृत मनोज राय के पिता का कहना है कि 22 साल पहले जब उनके बेटे की हत्या हुई थी, तब मुख्तार के खौफ की वजह से उन्होंने मुकदमा नहीं करवाया था. लेकिन अब जब परिस्थितियां बदली है तो उन्होंने ऊसरी चट्टी कांड मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.

शैलेन्द्र राय ने अपने प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि 14 जुलाई 2001 को मुख्तार के खास करीबी लोग मनोज राय के अपने साथ मिलवाने के लिए लेकर गए. जबकि अगले दिन उन्हें ऊसरी चट्टी कांड में मनोज के मारे जाने की सूचना मिली. वर्ष 2001 में ऊसरी चट्टी कांड में मुख़्तार अंसारी पर हमला हुआ था.

इस हमले में तीन लोग मारे गए थे, जिसमें मनोज राय भी शामिल था. शैलेंद्र राय के पिता का कहना है कि उनका बेटा मनोज राय मुख्तार के लिए ठेकेदारी का काम करता था. लेकिन फिर उसने अपने नाम से ठेकेदारी शुरू कर दी. इसी बात से नाराज होकर मुख़्तार ने उसकी हत्या करवा दी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version