राहुल गांधी ने वक्फ बिल का विरोध करने का किया ऐलान, जानिए अंदर की बात

तारीख थी 1 जुलाई 2024. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद संसद का पहला सत्र था. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी. राहुल गांधी पहली बार एलओपी यानी विपक्ष के नेता के तौर पर बोले थे. एलओपी के रूप में अपने पहले संसद भाषण में उन्होंने पीएम मोदी को खूब सुनाया था. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर खूब हमला बोला था और भगवान शिव की तस्वीर दिखाई थी. उनके भाषण का मुख्य संदर्भ था हिंदुत्व और हिंसा. आज भी संसद में राहुल गांधी के लिए बड़ा दिन है. आज मोदी सरकार वक्फ बिल पेश करने जा रही है. राहुल गांधी ने बिल के विरोध करने का ऐलान तो कर दिया है, मगर वह इस चर्चा में बतौर वक्ता शामिल होने से बच रहे हैं.

सूत्रों का कहना है कि संसद में जब वक्फ बिल पेश होगा तब राहुल गांधी सदन में मौजूद तो रहेंगे, मगर इस चर्चा में बतौर वक्ता शामिल नहीं होंगे. लोकसभा में राहुल गांधी वक्फ बिल के विरोध में अपनी बात खुद नहीं रखेंगे. राहुल गांधी चाहते हैं कि वक्फ बिल पर चर्चा में कांग्रेस की ओर से उस नेता को शामिल होना चाहिए, जिसके पास इसकी ज्यादा जानकारी है. राहुल गांधी का कहना है कि उनके पास इस मुद्दे पर अधिक जानकारी नहीं है. कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने सुझाव दिया है कि वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस से बतौर वक्त जेपीसी के सदस्य हों तो बेहतर होगा क्योंकि उन्होंने मामले में कई बैठकें अटेंड की हैं और उनको मामले की इन डेप्थ जानकारी है.

दरअसल, वक्फ बिल पर संसद में संग्राम से पहले कांग्रेस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस इस बिल के विरोध में है. उसने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन एनेक्सी में कांग्रेस संसदीय दल के सभी लोकसभा सांसदों की एक बैठक हुई. इस दौरान वक्फ बिल पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष को मजबूती से रखने को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक को राहुल गांधी ने संबोधित किया. इसी बैठक में यह तय हुआ कि राहुल गांधी वक्फ बिल को लेकर चर्चा में बतौर वक्ता भाग नहीं लेंगे. लोकसभा में राहुल गांधी की जगह वक्फ बिल पर बतौर वक्ता सांसद गौरव गोगोई बोलेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जैसे यह सरकार सारे संस्थानों पर कब्जा कर रही है, वैसे ही संविधान के विरुद्ध ये वक्फ संशोधन बिल ला रही है. हम सदन में चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखेंगे, विरोध करेंगे और खिलाफ वोट करेंगे. इस पर पूरा विपक्ष एकजुट है. बहरहाल, इस बैठक के बाद राहुल गांधी अपने घर चले गए. अभी वह संसद में मौजूद नहीं हैं. सूत्रों का कहना है कि वह कुछ देर में लोकसभा में फिर आएंगे और वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मौजूद रहेंगे.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles