Home ताजा हलचल कैंब्रिज स्पीच पर जेपी नड्डा का तीखा हमला, बोले- ‘एंटी नेशनलिस्ट टूलकिट’...

कैंब्रिज स्पीच पर जेपी नड्डा का तीखा हमला, बोले- ‘एंटी नेशनलिस्ट टूलकिट’ का स्थायी हिस्सा बन चुके हैं राहुल गांधी

0
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रिटेन में दिए गए बयानों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ‘एंटी नेशनलिस्ट टूलकिट’ का स्थायी हिस्सा बन चुके हैं.

नड्डा ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रही है. देश के लोगों द्वारा बार-बार खारिज किए जाने के बाद राहुल गांधी ‘देश विरोधी टूलकिट’ का स्थायी हिस्सा बन गए हैं. नड्डा ने कहा कि कभी किसी नेता ने विदेशी जमीन पर जाकर ऐसी बात नहीं की जैसा कि राहुल गांधी ने की है. उन्हें माफी जरूर मांगनी चाहिए.

‘भारत के आंतरिक मामले में बाहरी देशों के दखल की मांग करने पर’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी के इरादे पर सवाल उठाए. नड्डा ने पूछा, ‘भारत के आंतरिक मामलों में जब आप बाहरी देशों के दखल की मांग करते हैं, तो आपका इरादा क्या होता है?’ भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे समय में जब हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और यहां जी-20 की बैठकें हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी जमीन पर जाकर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी अपनी लंदन यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि ‘भारतीय लोकतंत्र खतरे में है. ऐसे में पश्चिमी देशों को लोकतंत्र बहाल कराने में दखल देना चाहिए.’ राहुल के बयान पर भाजपा हमलावर है.

भाजपा चाहती है कि अपने बयान के लिए राहुल संसद में आकर देश से माफी मांगें. गुरुवार को कांग्रेस नेता ने भी कहा कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों पर संसद में जवाब देंगे. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि अडानी-हिंडनग्रुप रिपोर्ट पर घिरी भाजपा इस मामले को उठाकर मुद्दों को भटकाना चाहती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version