Home ताजा हलचल बीजेपी ने फिर बोला हमला, हम माफी मंगवाकर ही रहेंगे-राहुल मौजूदा राजनीति...

बीजेपी ने फिर बोला हमला, हम माफी मंगवाकर ही रहेंगे-राहुल मौजूदा राजनीति के मीर जाफर

0
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा

केंद्र में काबिज बीजेपी कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी द्वारा लंदन में की गई टिप्पणियों को लेकर माफी पर अड़ी है. मंगलवार को संसद के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले बीजेपी ने कहा है कि हम राहुल गांधी से माफी मंगवाकर ही रहेंगे.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने विदेश में भारत की बदनामी की है जो कि ठीक नहीं है. पात्रा ने राहुल गांधी की संसद में उपस्थिति का हवाला देते हुए कहा कि इनकी तुलना में केरल के बाकी सांसदों की सदन में उपस्थिति कही ज्यादा अधिक रही है.

लंदन में की गई टिप्पणियों को लेकर शुरू से हमलावर रही बीजेपीने राहुल गांधी को मौजूदा राजनीति का मीर जाफर करार दिया है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस नेता ने देश में विदेशी ताकतों को न्योता दिया है. राहुल गांधी ने मीर जाफर जैसा काम किया है.

राहुल गांधी की संसद में उपस्थिति पर तंज कसते हुए बीजेपी ने कहा कि केरल के बाकी सांसदों की संसद में उपस्थिति 84 फीसदी है जबकि राहुल गांधी की केवल 52 फीसदी है. जबकि वे भी उसी केरल से संसद पहुंचे हैं. उन्होंने विदेश में भारत की जो बदनामी कराई है वो ठीक नहीं है उन्हें माफी मांगनी ही पड़ेगी.








NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version