Home ताजा हलचल राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ ने दी चौकाने वाली जानकारी

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ ने दी चौकाने वाली जानकारी

0

इस समय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अवकाश पर है. इस यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से यूपी के गाजियाबाद से शुरू होगा. लेकिन उससे पहले राहुल गांधी की हाड़ कंपाती ठंड में टी-शर्ट चर्चा के केंद्र में है.

इसके साथ साथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है. कांग्रेस ने इस संबंध में गृहमंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी. लेकिन सीआरपीएफ ने इस मामले में गृहमंत्रालय को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक 2020 से उन्होंने 113 बार सुरक्षा गाइडलाइंस की अनदेखी की.

बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया था है. संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को इस बाबत पत्र भी लिखा था. पार्टी की तरफ से सबूत के तौर पर यात्रा के दिल्ली पहुंचने वाले दिन का ड्रोन फुटेज दिखाया गया है.

सुरक्षा ने चूक से नाराज पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी की तुलना राक्षस से की थी. खेड़ा ने कहा भारत जोड़ो यात्रा एक यज्ञ है और उसमे खलल डालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन देश तोड़ने वाले लोग इसे पचा नहीं पा रहे.

गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में वेणुगोपाल ने शिकायत की है की कई जगह जानबूझ कर स्थानीय प्रशासन द्वारा राहुल की सुरक्षा में कोताही बरती जा रही है. जबकि राहुल गांधी को Z प्लस सुरक्षा मिली हुई है. साथ ही ये भी शिकायत की गई है बीजेपी शासित राज्य में जासूसी कराई जा रही है.

पत्र में ये जिक्र किया गया है की किस तरह से हरियाणा के सोहना में हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारी राहुल गांधी के कंटेनर के पास जासूसी करते पकड़े गए. जिसके बाद पार्टी की तरफ से सोहना पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाया गया. ये भी कहा गया की यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पूरी सुरक्षा व्यवस्था लचर हो गई थी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version