Rajasthan Election Result: गहलोत ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, बीजेपी जुटी नई सरकार के गठन में

जयपुर| राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई हार के बाद अशोक गहलोत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने नई सरकार के गठन होने तक गहलोत से पद पर बने रहने का आग्रह किया है.

लिहाजा गहलोत औपचारिक रूप से अभी पद पर बने रहेंगे. वहीं बीजेपी ने चुनावों में मिले स्पष्ट बहुमत के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू कर दी है. सीएम फेस के चयन के लिए संभवतया कल या फिर परसों बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है.

राजस्थान में बीजेपी का सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव परिणाम में जरुरी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. अब तक घोषित हुए परिणामों में बीजेपी 112 सीटें जीत चुकी है. वहीं वह 2 सीटों पर अभी भी बढ़त बनाए हुए है. जबिक कांग्रेस अभी तक 70 सीटें जीत पाई है और अब वह केवल 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. राजस्थान विधानसभा में बहुमत के लिए 101 सीटें चाहिए. चुनाव परिणामों की तस्वीर लगभग साफ होने के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है. वहीं बीजेपी ने जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया है.

इन चुनावों में बड़ा उलटफेर हुआ है. एक तरफ जहां गहलोत सरकार के अधिकांश मंत्री और दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कई नए चेहरों ने धमाकेदार जीत दर्ज करवाई है. कांग्रेस में चुनाव हारने वालों में जहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जैसे शामिल हैं वहीं नए चेहरों में बीजेपी के विश्वराज सिंह मेवाड़, महंत प्रतापपुरी और गोपाल शर्मा जैसे नए चेहरे शामिल हैं.

इसके अलावा बतौर निर्दलीय बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने वाले शिव से विधायक बने नए चेहरे रविन्द्र सिंह भाटी भी इस फेहरिस्त में शामिल है.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles