Home ताजा हलचल महाराष्ट्र के बाद अब अखिलेश खेमे में टूट के आसार, इस दिग्गज...

महाराष्ट्र के बाद अब अखिलेश खेमे में टूट के आसार, इस दिग्गज के संपर्क में कई विधायक!

0
अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

महाराष्ट्र के बाद अब यूपी में भी सियासी पारा गर्म होने लगा है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र के सियासत का रंग अब यूपी की सियासत में भी देखने को मिल सकता है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के दावे ने राज्य में सियासी हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं.

ओम प्रकाश राजभर का दावा है, “सपा भी जल्द टूटेगी. सपा टूटने के कगार पर है. सपा के बहुत सारे नेता और विधायक हमारे साथ हैं. सपा का हाल भी एनसीपी जैसा होने वाला है.

अब आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी सपा के साथ नहीं हैं. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच चुका है. जयंत चौधरी भी हमारे संपर्क में हैं. समय आने पर सबको पता चल जाएगा.”

वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले से मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने फोन पर बात की है. सुप्रिया सुले और और डिंपल यादव सांसद होने के साथ ही एक अच्छे दोस्त भी हैं.

इसके अलावा सूत्रों के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोमवार को शरद पवार से बात की है. सपा प्रमुख ने शरद पवार को भरोसा दिया है और साथ रहने का वादा भी किया है.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version