Home ताजा हलचल सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से चिट्ठियों का सिलसिला जारी, ‘आप’ को बताया-...

सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से चिट्ठियों का सिलसिला जारी, ‘आप’ को बताया- इतने दिनों तक क्यों रहा चुप!

0
सुकेश चंद्रशेखर

दिल्ली में एलजी को तीन चिट्टियां लिखकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर आरोप लगाने वाले सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से चिट्ठियों का सिलसिला जारी है. सुकेश ने अपने वकील और मीडिया को एक और चिट्ठी लिखी है.

वकील के माध्यम से यह चिट्ठी मीडिया को दी गई है. जिसमें केजरीवाल पर फिर से आरोप लगाए गए हैं. सुकेश ने इस बार केजरीवाल से सवाल पूछे हैं. इसमें सुकेश चंद्रशेखर ने पूछा है चुनाव के दौरान ईडी और सीबीआई की बात मैं क्यों कर रहा हूं, यह सवाल मुझसे किया गया है. यह भी पूछा गया है कि मैंने पहले खुलासा क्यों नहीं दिया, तो मैं इसका जवाब देता हूं.

मैंने पहले सब कुछ नजरअंदाज कर दिया था और मैं चुप रहा था. लेकिन जेल में जो लगातार धमकियां मुझे मिल रही थी और श्री जैन ने मुझे पंजाब चुनाव के दौरान धन देने के लिए कहा था. यह सब कुछ बढ़ता चला गया और मैंने फिर कानून के अनुसार आगे बढ़ने का फैसला लिया.

सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि मैं केजरीवाल को कहता हूं कि ड्रामा बंद करो. आप मुद्दे को डाइवर्ट करने की कोशिश कर रहे हो. यही नहीं सुकेश चंद्रशेखर ने फिर से पूर्व जेल डीजी संदीप गोयल का नाम भी लिया और कहा कि मुझे लगातार धमकियां दी जा रही है. सुकेश ने अपने लेटर में कहा है कि मैं सच्चा हूं मैं किसी से नहीं डरता हूं.

क्या वह सत्यवादी हरिश्चंद्र हैं
इस बार उसने मनीष सिसोदिया के बयान का भी जिक्र किया. उसने कहा कि मुझसे कहा गया है कि मैं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मेरी मदद की जा रही है. लेटर में सुकेश ने लिखा कि मुझे मदद की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं अपने आप में बहुत कुछ हूं. मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सक्षम हूं.

उसने कहा कि आप के विधायक सौरभ जैन ने पूछा कि सुकेश कौन है. क्या वह राजा सत्यवादी हरिश्चंद्र है. मैं इसका भी जवाब देता हूं केजरीवाल जी मैं सवाल पूछ रहा हूं कि मुझ पर पार्टी में 500 करोड़ लाने का दबाव बनाया गया. पंजाब और गोवा चुनाव में फंड देने के लिए भी कहा गया था. मुझे डीजी के खिलाफ हाईकोर्ट से शिकायत वापस लेने की धमकी दी जा रही है. पहले आप इस सब का जवाब दो. यह मत कहो कि यह सब कुछ चुनाव की वजह से हो रहा है. आपका मास्क खुले में से हटाना है.

भगवान का शुक्र, वक्त रहते आया विचार
मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे वक्त रहते सही विचार आया जब 2016 में यह सब कुछ शुरू हुआ था तो मैंने हर चीज का रिकॉर्ड रखा है अंत में कहना चाहूंगा कि केजरीवाल जी आप भड़काना बंद कर दो. आपको भी शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए. मैं कानूनी रूप से किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हूं. फांसी के लिए भी तैयार हूं. लेकिन अगर आप गलत साबित हुए तो क्या आप इस्तीफा देंगे या राजनीति से संन्यास लेंगे आप. आप विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं ऐसा ना करें. सीबीआई जांच होनी चाहिए जय श्री राम.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version