लोकसभा चुनाव के लिए सपा की तीसरी लिस्ट, शिवपाल सिंह यादव बदायूं सीट से उम्मीदवार

लखनऊ| मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने यूपी की पांच और लोकसभा सीटों के अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से उम्मीदवार बनाया है.

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी ने पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं. शिवपाल सिंह यादव को पूर्व में घोषित धर्मेंद्र यादव के स्थान पर बदायूं से टिकट दिया गया है. शिवपाल इस वक्त जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक हैं.

उन्होंने बताया कि पार्टी ने कैराना सीट से विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन को कैराना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.

चौधरी ने बताया कि पार्टी अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. सपा ने इससे पहले 30 जनवरी कोयूपी की 16 लोकसभा सीटों पर और 19 फरवरी को 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे. पहली सूची में बदायूं सीट पर घोषित उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को बदलकर अब शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि पार्टी ने पूर्व में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके धर्मेंद्र यादव को इसी सीट का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा महबूब अली को अमरोहा लोकसभा क्षेत्र का, राम अवतार सैनी को कन्नौज और मनोज चौधरी को बागपत लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है.

सपा के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
मैनपुरी से डिंपल यादव, लखनऊ सीट से रविदास मेहरोत्रा, संभल से शफीकुरर्हमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजा रामपाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने उम्मीदवार बनाया है.

सपा की 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
अफजाल अंसारी (गाजीपुर), हरेंद्र मलिक (मुजफ्फरनगर), नीरज मौर्य (आंवला), राजेश कश्यप (शाहजहांपुर-सुरक्षित), ऊषा वर्मा (हरदोई- सुरक्षित), आर के चौधरी (मोहनलालगंज- सुरक्षित), एसपी सिंह पटेल (प्रतापगढ़), रमेश गौतम (बहराइच -सुरक्षित), श्रेया वर्मा (गोंडा), वीरेंद्र सिंह (चंदौली) और मिश्रिख (सुरक्षित) सीट से रामपाल राजवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है.

मुख्य समाचार

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट जारी, किसने जीता अवॉर्ड

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है,...

Topics

More

    71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की पूरी लिस्ट जारी, किसने जीता अवॉर्ड

    71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है,...

    Related Articles