सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर बदले दिग्विजय सिंह के सुर, कहा-सुरक्षाबलों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. दिग्विजय के बयान पर बीजेपी तो हमलावर है ही, कांग्रेस ने भी खुद को इससे अलग कर लिया है. बवाल के बाद अब दिग्विजय सिंह के भी सुर बदले हुए नजर आ रहे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि वो जयराम रमेश से इस मुद्दे पर बात करेंगे. उन्होंने ये भी कहा, “सुरक्षाबलों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है.”

दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा था कि सरकार ने इसका कोई प्रमाण नहीं दिया है और सरकार झूठ के पुलिंद पर ही चल रही है. जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “वे (केंद्र) सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं और उन्होंने इतने लोगों को मारा है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. केंद्र झूठ के सहारे शासन कर रहा है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह देश हम सभी का है.”

यह आरोप लगाते हुए कि पुलवामा आतंकवाद का केंद्र बन गया है, दिग्विजय सिंह ने कहा, “इलाके में हर कार की जांच की जाती है. उस विशेष दिन स्कॉर्पियो कार की जांच क्यों नहीं की गई? एक वाहन गलत दिशा से आता है. इसकी जांच क्यों नहीं की गई? हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. अब तक घटना से संबंधित जानकारी संसद में नहीं दी गई और न ही लोगों को इसकी जानकारी है.”

मंगलवार को जब जयराम रमेश से दिग्विजय के बयान पर टिप्पणी मांग गई तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. जयराम रमेश ने कहा, “इसके बारे में मैंने कल ट्वीट कर बिल्कुल साफ बताया था कि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का क्या रवैया है और इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा.”

गौरतलब है कि सोमवार को दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्विटर पर कहा, “वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं. यूपीए सरकार ने भी 2014 से पहले सर्जिकल स्ट्राइक किए थे. कांग्रेस ने राष्ट्रीय हित में हर तरह की सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है और समर्थन करना जारी रखेगी.”

मुख्य समाचार

टिकटॉक पर अब होगा अमेरिका का नियंत्रण, राष्ट्रपति ट्रम्प ने किए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक से जुड़े कार्यकारी...

Asia Cup 2025: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान फाइनल में, टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

पाकिस्तान ने सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रनों से...

राशिफल 26-09-2025: आज शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- शाम से पहले महत्वपूर्ण कार्यों को निपटा लें,...

Topics

More

    राजस्थान: आईएसआई का एक और जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की भी जानकारी भेजी

    जयपुर| राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई...

    देहरादून: सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ

    देहरादून| गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद...

    Related Articles