Home ताजा हलचल Bihar Crisis: नई सरकार में नीतीश ही होंगे सीएम, आरजेडी के पास...

Bihar Crisis: नई सरकार में नीतीश ही होंगे सीएम, आरजेडी के पास डिप्टी सीएम और गृह विभाग

0

बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने की पहल की है, बताया जा रहा है कि नई सरकार में नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे, वहीं आरजेडी के पास डिप्टी सीएम और गृह विभाग जाना तय माना जा रहा है साथ ही स्पीकर का पद भी आरजेडी खाते में जा सकता है ऐसा कहा जा रहा है.

कहा जा रहा है कि आरजेडी नेता तेजस्वी खुद डिप्टी सीएम के अलावा गृह विभाग भी अपने पास ही रखेंगे ऐसा दावा किया जा रहा है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये भी दावा किया जा रहा है कि शुरुआती 8 से 10 महीने ही नीतीश ही सीएम रहेंगे, उसके बाद फिर तेजस्वी यादव को सीएम की कमान सौंप देंगे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

गौर हो कि राज्य में गृह विभाग नीतीश कुमार हमेशा से अपने पास रखते रहे हैं मगर इस बार सरकार बनने की शर्तों में ये शामिल है कि गृह विभाग आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ही संभालेंगे.

सरकार गठन के फॉर्मूले को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक जेडीयू कोटे से मुख्यमंत्री पद के अलावा आठ मंत्री का शामिल हो सकते हैं सबसे बड़ी भागीदारी आरजेडी की होगी उसके करीब 15 मंत्री बनाए जा सकते हैं कहा जा रहा है कि बीजेपी के अधिकतर विभाग आरजेडी के खाते में जा सकते हैं.

वहीं इस मामले पर बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है और बीजेपी ने इसे जनता और बीजेपी के साध विश्वासघात बताया है,बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेस कर कर अपनी बात रखी है. संजय जायसवाल ने कहा कि हमने एनडीए के तहत 2020 का चुनाव एक साथ लड़ा, जनादेश जद-यू और बीजेपी को था, उसके बावजूद हमने और सीटें जीतीं, नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया. आज जो कुछ भी हुआ वह बिहार के लोगों और भाजपा के साथ विश्वासघात है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version