Home ताजा हलचल केंद्रीय मंत्री का बयान वायरल, नेहरू जी सिगरेट पीते थे, गांधी जी...

केंद्रीय मंत्री का बयान वायरल, नेहरू जी सिगरेट पीते थे, गांधी जी का लड़का भी करता था नशा

0
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर

केंद्रीय मंत्री का पूर्व सीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि नेहरू नशा करते थे. राजस्थान के भरतपुर में आयोजित नशा मुक्ति जागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू नशा करते थे. इतना ही नहीं, उन्होंने महात्मा गांधी के एक बेटे को लेकर भी ऐसा ही दावा किया. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है.

वायरल वीडियो में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री मंत्री कौशल किशोर कहते हैं, ‘जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे, सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था. अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल जाएगा.

इस तरह नशे की दुनिया पूरी तरह से हमारे देश पर कब्जा कर लिया है. हमारी अपील है कि नशे से होने वाले हर तरह के नुकसान को लेकर लोगों में जितना ज्यादा डर पैदा होगा. जिस तरह जहर की दुकानें नहीं हैं, उसी तरह नशें की दुकानें भी बंद हो जाएंगी.’

दरअसल, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अक्सर नशा के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर नजर दौड़ाने से पता चलता है कि वह हमेशा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते रहते हैं. बीते दिनों मंत्री कौशल किशोर ने ट्वीट कर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की थी. कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं खुद सांसद हुआ मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी मैं अपने बेटे की जिंदगी नशे से नही बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे, नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो.’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा था, ‘नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं जो लोग इस आंदोलन में मेरे साथ है वह कमेंट कर अपना मोबाइल नंबर लिखें.’


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version