मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. नीतीश रविवार को जिम सत्र के दौरान घुटने में चोट लग गई. बीसीसीआई ने बताया कि वह जल्दी ही स्वदेश लौटेंगे.
इससे पहले अर्शदीप सिंह के चौथे टेस्ट में न खेलने की खबर आई थी क्योंकि उनकी उंगली में कट लगा है. तेज गेंदबाज आकाशदीप भी चोट से परेशान चल रहे हैं. यही कारण था कि अंशुल कंबोज को आनन-फानन में भारतीय स्क्वॉड में बतौर कवर शामिल किया गया. ग्रोइन की चोट से जूझ रहे आकाशदीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था जबकि अर्शदीप इस श्रृंखला में अभी तक नहीं खेल सके हैं.
नीतीश कुमार रेड्डी को आज जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगी. वह दूसरे और तीसरे टेस्ट में अंतिम एकादश का हिस्सा थे. आकाशदीप की उपलब्धता पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि अर्शदीप का मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल ही लग रहा है, जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने कंबोज को बुलाया. अर्शदीप को नेट सत्र के दौरान साइ सुदर्शन का एक शॉट बचाते समय बायें हाथ में चोट लगी थी.
चौथे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ईश्वरन, करुण, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज