Home क्रिकेट ICC U19 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फिर हराया, अंडर 19 विश्व...

ICC U19 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फिर हराया, अंडर 19 विश्व कप पर किया कब्जा

0

रविवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथ अफ्रीका के बेओनी में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट्स में सिरदर्द बनकर रह गई है. पिछले 9 महीनों में भारत को ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा.

 टीम इंडिया को जीत के लिए 254 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन जवाब में टीम इंडिया ने 43.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के 253 रनों के जवाब में टीम इंडिया के लिए आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ओपनिंग करने आए. भारत को पहला झटका 3 रनों के स्कोर पर लगा. कैलम ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया. अर्शिन कुलकर्णी महज 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लगातार विकेट आउट होने का सिलसिला जारी रहा. भारत ने  91 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे.

यह भारत की पिछले 9 महीनों में आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मुकाबले में लगातार तीसरी हार थी. तीनों बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया. इससे पहले भारत को जून में भी ऑस्ट्रेलिया ने और फिर नवंबर में हुए वर्ल्ड कप फाइनल मे भी ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हराया था.

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी में काल बन गई है. भारत को साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया से 2 आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को जून में ऑस्ट्रेलियाई टीम से वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 209 रनों से जीता था. इसके बाद हाल में हुए वनडे विश्व कप 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है. उसने छठी बार फाइनल में जगह बनाई थी. इनमें से 4 बार उसे जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अंडर19 वर्ल्ड कप फाइनल दो बार हार चुकी है और दोनों ही बार उसे भारत ने हराया है. लेकिन इस बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हरा दिया.

Exit mobile version