Home खेल-खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए बदले जाएंगे आईपीएल में नियम

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए बदले जाएंगे आईपीएल में नियम

0
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईपीएल से पहले वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. हालांकि गुरुवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के सभी मैचों में हिस्सा ले सकते हैं.

आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवालाने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो आईपीएल और बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को क्वारंटीन ना करने की बात कर रहे हैं. आरसीबी के चेयरमैन का मानना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी यूके में बायो-सिक्योर बबल में सीरीज खेल रहे हैं ऐसे में उन्हें क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. सवाल ये है कि क्या इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई कोरोना वायरस से जुड़ा नियम बदलेगी?

आरसीबी चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने जानकारी दी कि एरॉन फिंच समेत दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 17 सितंबर को यूएई पहुंचेंगे. उन खिलाड़ियों का यूएई में कोरोना टेस्ट किया जाएगा. अगर वो कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटीन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वो पहले से ही बायो सिक्योर बबल में रहे हैं. बता दें अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यूएई में क्वारंटीन रहना पड़ा तो सबसे ज्यादा नुकसान आरसीबी को ही होगा क्योंकि उसकी टीम में केन रिचर्डसन, जोशुआ फिलिपी और इंग्लैंड के मोइन अली जैसे खिलाड़ी हैं.

अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी सभी आईपीएल मैच खेल पाते हैं तो सिर्फ आरसीबी ही नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स को भी बड़ा फायदा होगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 29 खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम में स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और टॉम कर्रन जैसे खिलाड़ी हैं.

बता दें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 4 सितंबर से हो रहा है. इसके बाद 11 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. आखिरी मैच 16 सितंबर को खेला जाएगा और वहां से दोनों टीमों के खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे.

आरसीबी चेयरमैन चूड़ीवाला ने ये भी जानकारी दी कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन 22 अगस्त को यूएई पहुंचेंगे. वहीं इसरु उदाना 1 सितंबर को यूएई की सरजमीं पर कदम रखेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version