IPL 2023-LSG Vs GT: रोमांचक मुकाबले में अपने घर में हारी लखनऊ, गुजरात ने 7 विकेट से हराया

शनिवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हरा दिया. लखनऊ के सामने जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य था, लेकिन आखिरी ओवर तक चले इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को पटखनी दे दी. मोहित शर्मा जीत के हीरो रहे जिन्होंने गुजरात के लिए आखिरी ओवर डाला और दो विकेट चटकाए. इस ओवर में लखनऊ को 12 रन की दरकार थी, लेकिन वह केवल 5 रन ही बना सकी. इस ओवर में कुल 4 विकेट गिरे.

136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट गंवाए. इस ओवर में मोहित शर्मा ने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया. इसके अलावा आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा रन आउट हुए. लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. राहुल ने 61 गेंद पर 68 रन की पारी खेली और 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए.

इससे पहले 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की और केएल राहुल और काइल मेयर्स ने तेजी से रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 गेंद में 55 रन जोड़े. लखनऊ को पहला झटका मेयर्स के रुप में लगा, जिन्हें राशिद खान ने 24 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी की, लेकिन पांड्या 23 रन बनाकर डेब्यूटांस नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद लखनऊ ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. दूसरी छोर पर केएल राहुल डटे हुए थे. लग रहा था कि वह मैच फिनिश करके लौटेंगे लेकिन 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह मोहित शर्मा की गेंद पर जयंत यादव के हाथो कैच आउट हो गए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उसे शुभमन गिल का विकेट गंवाना पड़ा. गिल खाता भी नहीं खोल पाए और क्रुणाल पांड्या की गेंद पर रवि बिश्नोई के हाथो कैच आउट हुए. दूसरे विकेट के लिए साहा और हार्दिक पांड्या ने 68 रन की साझेदारी कर गुजरात की वापसी कराई, लेकिन 47 रन के निजी स्कोर पर रिद्दिमान साहा को क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा के हाथो कैच करवाया. गुजरात को एक और झटका जल्द ही लगा जब अभिनव मनोहर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 3 रन की छोटी से पारी खेली. चौथे विकेट के तौर पर नवीन उल हक ने विजय शंकर को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 5वें विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने तेजी से 40 रन जोड़े. हार्दिक 20वें ओवर में 66 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए.

Related Articles

Latest Articles

ED ड्रग्स सौदागर बनमीत के घर से 24 घंटे छापे के बाद लौटी, एक...

0
शुक्रवार रात को अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने व मनी लांड्रिंग के आरोपित बनमीत नरूला के घर पर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने तलाशी ली।...

सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य की समीक्षा अब एम्स के डॉक्टरों ने की, इन्सुलिन लेने...

0
अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को तिहाड़ जेल में हेल्थ रिव्यू करने के लिए एम्स के डॉक्टरों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। इस...

पश्चिम बंगाल: हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान गिरी सीएम ममता बनर्जी, सुरक्षा कर्मियों ने...

0
शनिवार को दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गिर गईं. बताया जाता है कि वो दुर्गापुर से आसनसोल आ रही...

सीएम धामी ने सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चौंपियनशिप में किया...

0
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल में रोल बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14)...

मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव, देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश

0
आज के दिन मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश की बौछार हो रही है। गर्मी के...

उत्तराखंड चमोली के नीती घाटी में बर्फ से पड़ने से हुई मुसीबत, चली तेज...

0
उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में आज बदलाव आया है। झमाझम बारिश ने शुरू की है, जिसके साथ ही उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी...

नैनीताल में धधक रहे जंगल, आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर...

0
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने शनिवार तक भीषण रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटें नैनीताल की हाई कोर्ट कॉलोनी...

सीएम धामी जंगलों की बढ़ती आग को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, निकलेंगे...

0
उत्तराखंड में वनाग्नि के प्रकोप ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए सीएम धामी ने हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ...

आप के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से राहत, दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में...

0
दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को एक बड़ी राहत दी है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की...

यूपी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत, सजा पर रोक से...

0
शनिवार को जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. हाईकोर्ट ने शनिवार को उनकी जमानत से...