आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 10 विकेट से करारी शिकस्त दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने बिना विकेट गंवाए 10 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ गुजरात की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वलीफाई कर लिया है. गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया. जबकि शुभमन गिल ने 93 रनों का योगदान दिया.
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया है. गुजरात टाइटंस ने बिना विकेट गंवाए 10 विकेट से 200 रनों के लक्ष्य को चेज कर लिया है. यह आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने बिना विकेट गंवाए 10 विकेट से 200 रनों के लक्ष्य को हासिल किया है.
साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आएं हैं. सुदर्शन एक बार फिर ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मैच में साई सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं शुभमन गिल ने भी कमाल की गेंदबाजी की. गिल 53 गेंद पर 93 रन बनाकर नाबाद रहे.
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल किया. जबकि सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. अब 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रहते हुए क्वालीफाई कर लिया है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने भी आईपीएल 2025 के लिए क्वलीफाई कर लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. राहुल ने 65 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं अभिषेक पोरेल 19 गेंद पर 30 रन बनाए. कप्तान अक्षर पटेल ने 16 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली.जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 10 गेदों पर 21 रनों का योगदान दिया. वहीं गुजरात के लिए अरशद खान, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला.