आज यानि 15 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया गया है. टीम इंडिया ने हाल ही में घर पर वेस्टइंडीज को घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया है. इस सीरीज में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव को टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. साथ ही दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अभी भी नंबर-1 बने हुए हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 पारियों 219 रन बनाए. दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 175 रन की शानदार पारी खेली. एक दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के चलते वह अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए लेकिन इसका फायदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हुआ है.
यशस्वी अब टेंबा बवूमा और कमिंडु मेंडिस को पछाड़कर 5वां स्थान अपने नाम कर लिया है. वह टॉप-5 में इकलौते भारतीय बलेलबाज हैं. इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 पर है, उनके जोड़ीदार हैरी ब्रुक दूसरे पायदान पर है. केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है.
स्पिनर कुलदीप यादव ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 7 पायदान की छलांग लगाई है. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. जिसकी कसर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निकाली. 2 मैचों में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए, अब कुलदीप 14वीं रैंक के गेंदबाज बन गए हैं. उनसे ऊपर मोहम्मद सिराज हैं जो 12वें पायदान पर काबिज है. नंबर-1 पर जसप्रीत बुमराह हैं. उनके नाम 882 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रन और 8 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा अभी भी ऑल आउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं. उनके नाम 426 रेटिंग पॉइंट्स हैं. उनके बाद 305 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज हैं. वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे पायदान पर काबिज है. दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर चौथे स्थान पर हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 5वें स्थान पर हैं.