वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के फाइटबैक ने दिल्ली टेस्ट मैच में मानो जान फूंक दी है. भले ही ये टीम पहली पारी में 248 पर आउट हो गई हो, लेकिन दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने कमाल का जज्बा दिखाया और 390 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. इस तरह दिल्ली टेस्ट मैच में पांचवें दिन तक जा पहुंचा है और भारत को जीतने के लिए 63 रन बनाने हैं.
वेस्टइंडीज के हाथों मिले 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया टीम ने चौथे दिन के आखिर तक 63 रन बना लिए. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत का एक विकेट भी गिरा, जो तेज खेलने की मंशा से 8 रन बनाकर आउट हो गए.
मगर, फिर दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 25(58) और साई सुदर्शन 30(47) के स्कोर पर नाबाद हैं. भारत ने 63 रन बना लिए हैं, लेकिन दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए अभी भी उन्हें 58 रनों की जरूरत है.
270 रनों की लीड के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए मैदान पर बुलाया था. मगर, कैरेबियाई टीम ने कमाल का जज्बा दिखाया और बोर्ड पर 390 रन लगा दिए. इस दौरान जॉन कैंपबेल 115 और शे होप 103 ने शतकीय पारी खेली. वहीं, आखिर में जेडेन सील्स 32 और जस्टिन ग्रीव्स 50* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 390 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 41 बार विरोधी टीम को फॉलोऑन करने पर मजबूर किया है. जिसमें से सिर्फ 3 बार चौथी पारी में दोबारा बल्लेबाजी करनी पड़ी. अब दिल्ली टेस्ट में ये चौथी बार है जब भारत को फॉलोऑन देकर बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा है और तो और मैच पांचवें दिन तक जा पहुंचा है.