क्रिकेट

Ind Vs Bang: टीम एशिया कप के फाइनल में, बांग्लादेश को 41 रन से हराया

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 41 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गए है. टीम इंडिया के दिए 169 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए अकेले सैफ हसन ने 69 रन बनाए. किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए.

169 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 87 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. तनजिद हसन (1), परवेज हुसैन इमोन (21), तौहीद हृदोय (7), शमीम हुसैन (0,) कप्तान जाकेर अली (4) रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मोहम्मद सैफुद्दीन के रूप में बांग्लादेश को छठां झटका लगा. मोहम्मद सैफुद्दीन 4 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद देखते ही देखते बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई.

बांग्लादेश के ओपनर सैफ हसन ने अकेले 51 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. परवेज हुसैन इमोन और सैफ हसन के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाजा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.

कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली. हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर में 14 रन देकर कोई विकेट नहीं लिए.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या ने 29 गेंद पर 38 रन बनाए. शुभमन गिल ने 29 रनों का योगदान दिया. वहीं बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए. जबकि तन्जीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली.

Exit mobile version