क्रिकेट

Asia Cup 2025 Super 4: पाक कप्तान ने टीम इंडिया से हार के बाद बनाए बहाने, पिच पर फोड़ा ठीकरा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा को भारत के खिलाफ एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. एशिया कप 2025 में दोनों टीमें 2 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है और दोनों ही बार पाक टीम को निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा. बीते रविवार टूर्नामेंट की सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने बड़ी आसानी से 6 विकेट और 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. मैच के बाद जब सलमान से हार की वजह पूछी गई तो उन्होंने सीधा पिच को दोषी ठहरा दिया.

सलमान अली आगा भारत के खिलाफ हार के बाद बहाने बनाते हुए नजर आए. उन्होंने टीम की गलतियों के बारे में बात करने के बजाय पिच पर ही सारा ठीकरा फोड़ दिया. पाक कप्तान ने कहा कि दुबई की पिच उन्हें 200+ स्कोर बनाने की अनुमति नहीं दे रही है. उन्होंने कहा,

“यहां कि परिस्थिति 200 रन बनाने के लिए नहीं है. हमें हालातों का सम्मान करना चाहिए, दुबई की पिच 200+ स्कोर बनाने की अनुमति नहीं दे रही है. अगर हमें अच्छी पिच मिलेगी तो आपको अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.”

इसके साथ ही सलमान अली आगा ने भारतीय बल्लेबाजों को भी जीत का श्रेय दिया. उनके अनुसार टीम इंडिया ने पावरप्ले के दौरान ही मुकाबला पाकिस्तान से छीन लिया था. साथ ही उन्होंने माना कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी तो अच्छी की लेकिन गेंदबाजी में कमी रह गई. उन्होंने कहा,

“हम अभी तक उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए हैं. यह एक शानदार मुकाबला रहा, लेकिन पहले 6 ओवर में ही भारत ने हमसे मैच छीन लिया. 10 ओवर के बाद हमारी स्थिति अच्छी थी वहां हमें 10 से 15 रन और ज्यादा बनाने चाहिए थे. टी20 क्रिकेट में अगर गेंदबाज रन लुटा रहे हैं तो बदलाव करना ही पड़ता है.”

ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब टॉस का सिक्का उछला तो सूर्यकुमार यादव के पक्ष में गिरा. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए जिसमें साहिबजादा फरहान(58) का बड़ा योगदान था. भारत की ओर से इसका जवाब अभिषेक शर्मा ने दिया उन्होंने 39 गेंदों मन 74 रन की पारी खेली, जिसके बूते भारत ने 6 विकेट शेष रहते जीत अपने नाम कर ली.

Exit mobile version