क्रिकेट

एशिया कप 2025: पाकिस्तान की जीत के साथ शुरुआत, ओमान को 93 रनों से हराया

एशिया कप 2025 की शुरुआत पाकिस्तान ने जीत के साथ कर ली है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने ओमान को 93 रनों से हराकर जीत अपने नाम की. इसी के साथ 2 अंक भी हासिल कर लिए. मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए मोहम्मद हारिस को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

पाकिस्तान के दिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम मानो पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने घुटने टेकती नजर आई और 16.4 ओवरों में 67 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. ओमान की ओर से आमिर कलीम 13 और हमद मिर्ज 27 और आखिर में शकील अहमद 10, सिर्फ तीन बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ. बाकी के बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन लौटे.

कप्तान जतिंदर सिंह 1, मोहम्मद नदीम 3, सुफयान महमूद 1, विनायक शुक्ला 2, शाह फैजल 1, हसैन शाह 1 और समय श्रीवास्तव 5 रन पर नाबाद लौटे. हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर ओमान के 9 विकेट गिर गए थे, लेकिन 10वें विकेट के लिए पाकिस्तानी गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा.

पाकिस्तान ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने वैरिएशन से ओमान को घुटनों पर ला दिया. खासतौर पर स्पिन अटैक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. साईम आयुब, सुफियान मकीम और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज के खाते में 1-1 विकेट आए.

एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ओमान के खिलाफ मैच खेल रही है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन बोर्ड पर लगाए.

इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साईम आयुब के अलावा कप्तान सलमान अली आगा भी पहली ही गेंद पर यानि गोल्डन डक पर आउट हुए. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी बदौलत ही पाकिस्तान टीम ओमान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर पाई थी.

Exit mobile version