पाकिस्तान गुरुवार (14 अगस्त) को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के जश्न के बीच कराची में गोलीबारी होने की खबर है. जिसके चलते आजादी का जश्न मातम में बदल गया. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है और 60 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में एक 8 साल की बच्ची के अलावा एक बुजुर्ग भी शामिल हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना अजीजाबाद में हुई. जहां एक छोटी बच्ची गली में घूम रही थी, उसी दौरान उसे गोली लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कोरंगी इलाके में स्टीफन नाम के एक व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच कराची के कई इलाकों में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. जिन इलाकों में गोलीबारी हुई उनमें लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, केमारी, जैक्सन, बाल्डिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर शामिल हैं. इसके अलावा शरीफाबाद, नॉर्थ नाजिमाबाद, सुरजानी टाउन, जमान टाउन और लांधी जैसे इलाके भी गोलीबारी की खबर है.
गोलीबारी की इन घटनाओं में घायल हुए लोगों को कराची के सिविल, जिन्ना और अब्बासी शहीद अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जबकि कुछ लोगों का प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है. गोलीबारी के बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से अब तक 20 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई आधुनिक हथियार और गोलियां बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जिन्होंने इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल कार्रवाई जारी है जो भी लोग इस गोलीबारी में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोलीबारी की घटना हुई हो. पाकिस्तान में हर साल आजादी के जश्न के बीच ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. 2024 में भी ऐसी घटना हुई थी. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि 95 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2024 में कराची में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 42 लोगों की जान गई थी. जबकि 233 लोग घायल भी हुए थे.