क्रिकेट को रोचक और मैच को तय समय पर खत्म करने के लिए आईसीसी लेकर आया नया नियम, जानिए क्या!

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

मंगलवार को क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए नए नियम का ऐलान किया. इसे स्टॉप क्लॉक का नाम दिया गया है. यह सभी टीमों को परेशान कर सकता है. नए नियम के मुताबिक, अगर कोई टीम एक पारी में तीसरी बार अगला ओवर फेंकने में 60 सेकंड से अधिक का समय लेती है, तो उस पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी.

अभी इसे ट्रायल के तौर पर पुरुष कैटेगरी में वनडे और टी20 के फॉर्मेट में लागू किया जाएगा. ट्रायल दिसंबर 2023 से शुरू होगा, जो अप्रैल 2024 तक चलेगा. इसके पीछे कारण ये है कि कई बार मैच तय समय में पूरे नहीं हो पाते. ऐसे में कई बार टीमों पर जुर्माना लगाया जाता है. लेकिन पेनल्टी रन मैच के रिजल्ट तक को प्रभावित कर सकते हैं.

आईसीसी ने बयान में कहा, बोर्ड ने बैठक के बाद वनडे और टी20 क्रिकेट में नए नियम को लागू करने पर सहमति दे दी है. हर टीम को अगला ओवर हर हाल में पिछले ओवर के खत्म होने के 60 सेकंड के अंदर शुरू करना होगा. पहली और दूसरी बार ऐसा नहीं करने पर पेनल्टी का नियम नहीं है. लेकिन एक पारी में कोई टीम तीसरी बार ऐसा करती है, तो उस पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी. यानी विरोधी टीम के स्कोर में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे. आईसीसी ने पिच को बैन करने के नियम में भी बदलाव किया है.

आईसीसी ने कहा कि पिच और आउटफील्ड के नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई, जिसमें उन मानदंडों को सरल बनाना शामिल है, जिनके आधार पर पिच का मूल्यांकन किया जाता है. अब वेन्यू से इंटरनेशनल का दर्जा तभी छिनेगा, जब 5 साल में डिमेरिट अंकों की संख्या 6 होगह. पहले सिर्फ 5 डिमेरिट अंक पर वेन्यू पर बैन लगा दिया जाता था. इससे पहले 2022 में आईसीसी ने पेनल्टी के अलावा तय समय पर ओवर नहीं फेंकने पर अतिरिक्त फील्डर को 30 यार्ड के सर्कल के अंदर जाने का नियम भी लागू किया था.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article