Home क्रिकेट Ind Vs Eng I Test-3rd Day Stumps: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में...

Ind Vs Eng I Test-3rd Day Stumps: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 6 विकेट पर 316 रन, ओली पोप का शतक, भारत पर 126 रन की बढ़त

0
ओली पोप

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकटे पर 316 रन बना लिए हैं. भारत पर इंग्लैंड ने 125 रन की लीड बना ली है. स्टंप के समय क्रीज पर ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ क्रीज पर रेहान अहमदा 16 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से बुमराह और अश्विन 2-2 विकेट लेने में सफल रहे हैं तो वहीं अक्षर पटेल और जडेजा के खाते में 1-1 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

बता दें तीसरे दिन पहले सत्र के दौरान भारत के बाकी 3 विकेट जल्दी गिर गए थे. भारत की पारी 436 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने टीम इंडिया ने 190 रन की बढ़त हासिल की थी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन जडेजा ने बनाए. जडेजा 87 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, केएल राहुल ने 86 रन और जायसवाल ने 80 रन की पारी खेली, अक्षर पटेल आखिरी बल्लेबाज के तौर पर 44 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड की ओर से जो रूट को 4 विकेट मिला तो वहीं रेहान अहमद 2 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा टॉम हर्टली भी 2 विकेट और जैक लीच 1 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड पर 175 रन की लीड बना ली थी. क्रीज पर जडेजा और अक्षर पटेल मौजूद थे. इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर आउट हो गई थी जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की है.

दरअसल, टेस्ट में इंग्लैंड ने ट़स जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके कारण ही इंग्लैंड पहली पारी में केवल 246 रन ही बना सकी

Exit mobile version