Home खेल-खिलाड़ी CWG 2022: टेबल टेनिस में मिला गोल्ड, कॉमन वेल्थ गेम्स में...

CWG 2022: टेबल टेनिस में मिला गोल्ड, कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया 11वां मेडल

0

बर्मिंघम|….. टेबल टेनिस टीम ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वां मेडल दिलाया. पुरुष टीम ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. जी साथियान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने डबल्स में हरमीत देसाई के साथ डबल्स का मुकाबला जीता.

फिर अपने सिंगल्स के मैच भी शाानदार प्रदर्शन करके हुए विरोधी खिलाड़ी को पटकनी दी. गेम्स में भारत को अब तक 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और वह टेबल में छठे नंबर पर कायम है. इससे पहले आज ही महिला लॉन बॉल्स टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था.

टीम इवेंट में पहले डबल्स का मुकाबला खेला गया. जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने सिंगापुर के यांग येक और यू पेंग की जोड़ी को 13-11, 11-7 और 11-5 से हराया. फिर सिंगल्स के मुकाबले में शरत कमल को हार झेलनी पड़ी.

दूसरे सिंगल्स के मुकाबले में जी साथियान ने 3-1 से जीत हासिल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई. उन्होंने यू पेंग को 12-10, 7-11, 11-7 और 11-4 से हराया. फिर हरमीत देसाई ने अपना सिंगल्स मैच जीतकर गोल्ड पक्का कर दिया.

तीसरे सिंगल्स के मुकाबले में हरमीत देसाई ने विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने जी चीयू को 3-0 से हराया. हरमीत ने यह मुकाबला 11-8, 11-5 और 11-6 से जीता. अभी एक सिंगल्स का मुकाबला बाकी थी. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस मैच के होने का मौका ही नहीं दिया.

भारत के अब तक 11 मेडल की बात करें तो, उसे 7 मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. वहीं 2 मेडल जूडो के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं. वहीं आज लॉन बॉल्स और टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल आया. आज ही महिला बैडमिंटन टीम भी फाइनल में उतरेगी. उससे भी गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाई जा रही है.






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version