Home क्रिकेट Ind W Vs EngW-3rd ODI: झूलन गोस्वामी की जीत से विदाई, इंग्लैंड...

Ind W Vs EngW-3rd ODI: झूलन गोस्वामी की जीत से विदाई, इंग्लैंड का 3-0 से किया सफाया

0
झूलन गोस्वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

भारत ने इस तरह अपने धाकड़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी को जीत से विदाई दी, जो अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही थीं.

भारतीय टीम ने 23 साल बाद इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी है. इससे पहले टीम इंडिया ने 1999 में यह उपलब्धि हासिल किया किया था.

भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए वहीं अपना आखिरी मैच खेल रहीं झूलन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो- दो सफलताएं अर्जित की. इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड को 16 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने इस तरह अपने धाकड़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी को जीत से विदाई दी, जो अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही थीं.

भारतीय टीम ने 23 साल बाद इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी है. इससे पहले टीम इंडिया ने 1999 में यह उपलब्धि हासिल किया किया था. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए वहीं अपना आखिरी मैच खेल रहीं झूलन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो- दो सफलताएं अर्जित की. इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई.

इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि फ्रेया कैंप और सोफी एक्लेस्टोन ने दो दो विकेट अपनी झोली में डाले.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version