Home खेल-खिलाड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक नहीं खेल पाएगी, क्वालिफर्स में जापान...

भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक नहीं खेल पाएगी, क्वालिफर्स में जापान ने दी मात

0

भारतीय हॉकी फैंस के लिए आज बेहद बुरा दिन है. भारतीय महिला हॉकी टीम इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएगी. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में हिस्सा लेने का आखिरी मौका गंवा दिया. क्वालिफर्स मुकाबले में जापान के हाथों 0-1 से मिली हार के बाद भारत ने प्वाइंट्स टेबल में 4 नंबर पर फिनिश किया. 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम नंबर 4 पर फिनिश करने में कामयाब रही थी और उसने फैंस को इस गेम के साथ दोबारा जुड़ने की नई उम्मीद दी थी. लेकिन 3 साल बाद फैंस के हाथ निराशा आई है.

2024 में खेले जाने पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम नज़र नहीं आएगी. जापान के खिलाफ खेला गए मुकाबले में नंबर तीन के लिए क्वालिफाई करने की लड़ाई थी, जिसमें टीम इंडिया असफल रही. भारत ने मुकाबला गंवाकर नंबर चार पर खत्म किया. प्लेऑप के मुकाबले में भारत की महिला टीम ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अंत में उन्हें 0-1 से हार की निराशा झेलनी पड़ी. मैच में जापान ने शानदार डिफेंसिव खेल दिखाया और जीत अपने खाते में डाली.

ऐसा रहा मुकाबले का हाल
रांची में खेले गए मुकाबले में जापान ने 9वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी, जब उरता काना ने पेनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल कर दिया था. इसके बाद मुकाबले का पहला क्वार्टर खत्म हुआ और भारत 0-1 से पीछे रही. लेकिन दूसरे क्वार्टर में हालात बदले और भारत की लालरेम्सैमी ने पेनाल्टी कॉर्नर जीता, लेकिन जापान की गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में 1-0 से आगे रखा.

इसके बाद मुकाबले में हाफ टाइम हुआ और भारत 0-1 से पीछे ही रही. फिर तीसरे क्वार्टर के खेल में भी हालात वैसे ही रहे. जापान 1-0 की बढ़त के साथ मुकाबले में आगे रही. अब भारत के पास आखिरी 15 मिनट यानी चौथे क्वार्टर में कम से कम एक गोल करके मैच ड्रॉ करने और जापान को रोकते हुए दो गोल दागकर मुकाबला जीतने का मौका था, जिसमें वो पूरी तरह नाकाम रहे. भारत ने जापान को तो रोककर रखा, लेकिन खुद भी गोल नहीं कर सके.

Exit mobile version