भारत की एतिहासिक जीत से टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ओवल टेस्ट के आखिरी दिन यानि सोमवार को टीम इंडिया ने 157 रन बनाकर एतिहासिक जीत हासिल की. यहाँ तक की भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. साथ ही इस जीत को हासिल करने के बाद आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भी पहला स्थान हासिल कर लिया. बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं. इन चार में से तीन मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा.

ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान की टीम को नीचे कर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है. अगर अंक तालिका पर नजर डाले तो भारतीय टीम 26 अंक लेकर सबसे उपर है. इसके बाद 12 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम है. तीसरा नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है जिसके पास भी 12 अंक ही हैं. इसके बाद इंग्लैंड की टीम है हालांकि उसके खाते में 14 अंक हैं लेकिन फिर भी जीत प्रतिशत के आधार पर उसे नीचे रखा गया है.

पिछले साल कोरोना महामारी के चलते आइसीसी ने यह फैसला लिया था कि टीमों को अंक के आधार पर नहीं बल्कि जीत के प्रतिशत के आधार पर अंक तालिका पर जगह दी जाएगी. फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला भी इसी आधार पर किया गया था.

  

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग

शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित...

किरेन रिजिजू ने की हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

नई दिल्ली| केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने...

Topics

More

    सीएम धामी ने की पर्वतीय राज्यों के लिए पृथक विमानन नीति की मांग

    शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित...

    किरेन रिजिजू ने की हज समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

    नई दिल्ली| केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने...

    Related Articles