Home क्रिकेट भारतीय महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह ने जीता आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर का...

भारतीय महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह ने जीता आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर का पुरस्कार

0
भारतीय महिला क्रिकेटर रेणुका सिंह

भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहद शानदार साबित होती नजर आ रही है. एक तरफ जहां भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने साल की शुरुआत में ही नंबर.1 वनडे टीम बनने का गौरव हासिल किया, कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर लय में भी लौट आए, वहीं अब आईसीसी अवॉर्ड्स 2022 के मंच से भी भारत के लिए अच्छी खबरें आई हैं.

जहां सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द इयर 2022 के पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया, वहीं महिलाओं में रेणुका सिंह ने भी खास अवॉर्ड अपने नाम किया.

भारत के लिए 2021 के अंत में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाली 26 वर्षीय भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर बन गई हैं.

उनको पिछले साल की उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के पुरस्कार का विजेता घोषित करते हुए आईसीसी ने ट्वीट किया, “अपनी सीम और स्विंग बॉलिंग से सबको प्रभावित करते हुए आईसीसी इमर्जिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए साल 2022 शानदार रहा.”

रेणुका सिंह के लिए 2022 शानदार साल साबित हुआ. उन्होंने वनडे में 14.88 की औसत और 4.62 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए जबकि 22 टी20 मैचों में 23.95 की औसत और 6.50 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट हासिल किए. इस भारतीय महिला क्रिकेटर ने आईसीसी के प्रतिष्ठित अवॉर्ड को हासिल करने की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैप्सी और हमवतन यस्तिका भाटिया को पीछे छोड़ा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version