दो बार की वर्ल्ड चैंपियन विंडीज टीम टी20 विश्व कप से हुई बाहर, आयरलैंड ने तोड़ा सपना

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

निकोलस पूरन की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. कैरेबियाई टीम को सुपर 12 में पहुंचने के लिए आयरलैंड के खिलाफ जीत जरूरी थी, लेकिन विंडीज टीम इसमें असफल रही.

एंड्रयू बालबिर्नी की कप्तानी वाली आयरलैंड की टीम की जीतनी तारीफ की जाए कम है. आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन कर दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन विंडीज को 9 विकेट से रौंदकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इससे पहले वेस्टइंडीज टीम 2007 के टी20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. 2009 टी20 वर्ल्ड कप में कैरेबियाई टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया था जबकि 2010 में वह सुपर 8 में पहुंचने में सफल रही थी.

साल 2012 में वेस्टइंडीज की टीम डेरेन सैमी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी वहीं 2014 में उसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. साल 2016 में कैरेबियाई टीम फिर चैंपियन बनी. पिछले साल 2021 में विंडीज टीम सुपर 12 में प्रवेश करने में सफल रही जबकि इस साल यानी 2022 में उसका सफर राउंड वन में ही खत्म हो गया.

मौजूदा टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने पहले ही मुकाबले में उसे 42 रन से हराकर आगाह किया था. हालांकि इसके बाद विंडीज टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले मैच में जिम्बाब्वे को 31 रन से हराया लेकिन आयरलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में कैरेबियाई टीम जीत की लय को बरकरार रखने में असफल रही.

मैच की बात करें तो आयरलैंड के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए विंडीज को 146 रन पर रोक दिया. इसके बाद उसने ओपनर पॉल स्टर्लिंग के नाबाद 66 और लोरकन ट्रेक्टर के नाबाद 45 रन के दम पर मैच अपने नाम कर लिया.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article