Home खुशखबरी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, 40 साल के...

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, 40 साल के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय ने जीता सोना

0

भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार देर रात इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड जीता. यह चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक खेली गई.

25 साल के नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पिछले साल यूजीन में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, जिसे उन्होंने इस बार गोल्ड में बदला.

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर जीता. उन्होंने 87.82 मीटर का बेस्ट एफर्ट निकाला. यह चैंपियनशिप 1983 से हो रही है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का ओवरऑल तीसरा मेडल है.

नीरज की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. कहा, ‘प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून, उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है.’

फाइनल इवेंट में भारतीय स्टार नीरज को अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम से कठिन चुनौती मिली. हालांकि, नदीम कभी नीरज से आगे नहीं निकल सके.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version