IPL 2025: रोमांचक मैच में हारी राजस्थान, एक रन से जीती कोलकाता

आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से था. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 4 विकेट पर 206 रन ठोक दिए थे. जवाब में राजस्थान की टीम अंतिम ओवर तक दम लगाकर 205 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई.

इस मैच में रियान पराग ने राजस्थान के लिए 95 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी पर पानी फिर गया.

आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से था. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 4 विकेट पर 206 रन ठोक दिए थे. जवाब में राजस्थान की टीम अंतिम ओवर तक दम लगाकर 205 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई.

इस मैच में रियान पराग ने राजस्थान के लिए 95 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी इस पारी पर पानी फिर गया.

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जो पूरी तरह से कोलकाता के पक्ष में रहा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही. कोलकाता ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 56 रन बनाए. इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स 2 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी. लेकिन डेथ ओवरों में कोलकाता 1 विकेट खोकर 85 रन बनाने में कामयाब रही. जिसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाने में सफल रही.

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने टीम के लिए 44 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान रियान पराग के साथ-साथ जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना और युद्धवीर सिंह चरक ने 1-1-1-1 विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही. पावर प्ले में राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 59 रन बनाए. इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स 3 विकेट खोकर 96 रन बनाने में सफल रही. दूसरे ओवर में राजस्थान ने फिर 3 विकेट खो दिए और 50 रन ही बना सकी. जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई.

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान रियान पराग ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बनाए. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मोईन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा वैभव अरोड़ा ने एक विकेट लिया.

मुख्य समाचार

सुप्रीम कोर्ट ने पर्यटकों की सुरक्षा याचिका खारिज की, वकील को लगाई फटकार

पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles