यूपी एसटीएफ ने किया नीट-यूजी परीक्षा में धांधली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीट-यूजी परीक्षा में धांधली करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में एसटीएफ ने तीन आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया है, जो पैसों के बदले परीक्षार्थियों को पास कराने का दावा कर रहे थे.

एसटीएफ को 3 मई 2025 को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ लोग 4 मई 2025 को होने वाली नीट-यूजी परीक्षा में छात्रों को पास कराने के नाम पर उनके परिजनों से मोटी रकम वसूल रहे हैं. जानकारी यह भी मिली कि इस गिरोह का संचालन नोएडा के सेक्टर-3, थाना फेज-1 क्षेत्र स्थित एक ऑफिस से किया जा रहा है.

सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स नोएडा यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम कुमार साह, धर्मपाल सिंह और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है.

एसटीएफ की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पिछले कुछ समय से प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कर रहे थे और उम्मीदवारों से परीक्षा में सफलता दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूलते थे. एसटीएफ का कहना है कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा हो सकता है और अन्य राज्यों से भी इसकी कड़ियां जुड़ी हो सकती हैं. पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच तेज कर दी गई है.

मुख्य समाचार

कराची-लाहौर में अगला गुरुकुल? भारत-पाक तनाव पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच योग गुरु...

विज्ञापन

Topics

More

    ब्रिटेन में बड़ी आतंकवाद विरोधी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार, 7 ईरानी नागरिक शामिल

    ब्रिटेन की पुलिस ने दो अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों...

    Related Articles