जानियें क्यों पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने ऋषभ पंत की तुलना की ‘पालने के बच्चे’ से

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को सीरीज जिताने में नायक रहे ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की अक्सर तारीफ होती है, जबकि विकेट के पीछे के उनके प्रदर्शन की आलोचना होती है. भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर सैयद किरमानी ने ऋषभ पंत को बल्लेबाज के तौर पर ‘प्रतिभा का खजाना’ करार दिया, लेकिन विकेटकीपर के तौर पर इस खिलाड़ी की तुलना ‘पालने (झूला)’ के बच्चे से की.

भारतीय टीम के 71 साल के पूर्व विकेटकीपर ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘ऋषभ पंत प्रतिभा का एक खजाना हैं, वह नैसर्गिक तौर पर शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन विकेटकीपर के तौर पर उन्हें बहुत कुछ सीखना है. उन्हें यह भी सीखना होगा कि कब बड़ा शॉट लगाना है, जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किया था.’

पंत को विकेट कीपिंग के कुछ नुस्खे देते हुए किरमानी ने कहा, ‘उन्हें (पंत) विकेट कीपिंग में बुनियादी सही तकनीक की जरूरत है, जो उनके पास नहीं है. एक कीपर की क्षमता का अंदाजा तभी लगाया जाता है जब वह स्टंप्स के निकट खड़ा होता है
उन्होंने कहा, ‘वह दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा विकेटकीपिंग कर सकते हैं क्योंकि आपके पास पर्याप्त समय है, जहां आप स्विंग और गेंद का उछाल देखकर उस मुताबिक अनुमान लगा सकते है.’

भारत के लिए 1976 से 1986 के बीच 88 टेस्ट और 49 वनडे खेलने वाले किरमानी ने कहा कि बल्लेबाज के तौर पर पंत को परिस्थितियों के हिसाब से खेलना होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इसे सीखेंगे क्योंकि अभी काफी युवा हैं.
उन्होंने कहा, ‘ब्रिस्बेन में उसने काफी संतुलित पारी खेली, जिससे हम पहली बार वहां जीत दर्ज कर सके. ऐसे कई मौके थे जब पंत भारत को जीत दिला सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया.
किरमानी ने माना कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआती पारी में भी पंत ने गलत समय अपना विकेट गंवा दिया. पंत ने इस पारी में 88 गेंदों में 91 रन बनाए थे. इस मैच का इंग्लैंड ने 227 रनों से अपने नाम किया.

उन्होने कहा, ‘यहां भी यही हुआ, जब कोई बल्लेबाज 80 रनों के करीब पहुंचता है तो उसकी कोशिश शतक पूरा करने की होती है, इसके लिए आपको जोखिम लेने से बचना होता है. आप यह नहीं कह सकते कि शॉट खेलना आपका नैसर्गिक खेल है, आपको परिस्थितियों के मुताबिक खेलना होता है.’

किरमानी ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया में उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की. जहां सिडनी में उनकी 97 रनों की पारी से भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा और ब्रिस्बेन में उनकी नाबाद 89 रनों की पारी से मैच और श्रृंखला जीतने में सफल रहा.

उन्होंने कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया में उनका खेल पसंद आया, वह संतुलित थे. जहां रक्षात्मक खेल की जरूरत थी, वहां उसने रक्षात्मक खेला और जहां आक्रामक खेल की जरूरत थी, वहां वह खुल कर खेले. उन्हें हर पारी को ऐसे ही खेलना होगा.’

Related Articles

Latest Articles

डीजीसीए की नई गाइडलाइन्स, पर्वतीय क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर क्रैश से बचने के लिए होगी...

0
पर्वतीय क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर क्रैश का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इसलिए अब हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पायलटों को पर्वतीय क्षेत्र में बार-बार होने वाली...

चैंपियन चेन्नई हुई मालामाल, हारकर भी GT को मिले करोड़ों, देखें अवॉर्ड विनर्स की...

0
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले...

Modi Govt @9: मोदी के वे 5 बड़े फैसले जो देश और दुनिया को...

0
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आज नौ साल पूरे हो गए हैं. आज से नौ साल पहले यानी 30 मई 2014 को राष्ट्रपति...

दुःखद : नहीं रहे सीएम धामी के पुराने सहयोगी नंदन सिंह बिष्ट, जताया शोक

0
https://twitter.com/OfficeofDhami/status/1663388665366847494उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुराने सहयोगी रहे नंदन सिंह बिष्ट का मंगलवार को निधन हो गया। बता दे कि सीएम धामी...

मनीष सिसोदिया को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत

0
आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है....

Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बड़ा हादसा, पुल से गिरी बस, चालक समेत 10...

0
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक बस पुल से नीच...

कूल धोनी, फिनिशर जडेजा… इन 5 कारणों से फाइनल जीत चैम्पियन बनी चेन्नई

0
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धमाल मचा दिया। बता दे बारिश के कारण काफी...

IPL 2023 Final: अंतिम दो गेंदों में 10 रन बना कर जडेजा ने दिलाई...

0
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। आपको बता दे कि गुजरात के खिलाफ फाइनल में कई रोमांचक पल...

मणिपुर में बदमाश हुए बैखोफ, सेना से ही हथियार और बारूद छीनने की कोशिश

0
मणिपुर में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आपको बता दे कि हिंसा वाले राज्य में बदमाश बैखोफ हो गए हैं। इतना...

राशिफल 30-05-2023: आज वृष राशि का आर्थिक पक्ष रहेगा मजबूत, जानिए अन्य का हाल

0
मेष-:आज अपका ध्यान धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा. लंबे समय से चली आ रही घरेलू परेशानियों का समाधान निकलेगा. छात्र अपने करीयर के लिए...