IPL 2025-LSG Vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की दूसरी जीत

आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 203 रन बनाए थे, जिसे उनके गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया और 12 रनों से जीत दिलाई.

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई और 12 रन से मैच हार गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद पर 67 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, नमन धीर ने भी 24 गेंद पर 46 रन बनाए. आखिर में तिलक वर्मा 25(23) रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए और हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिए आए. हार्दिक ने 16 गेंदों पर 28 रन तो बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए और मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है. इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 203 रन बनाए थे, जिसे उनके गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया और 12 रनों से जीत दिलाई.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे बड़ी पारी उनके सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने खेली. मार्श 31 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेलकर लौटे थे. उनके अलावा दूसरे ओपनर एडेन मार्करम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 38 गेंदों पर 53 रन बनाकर आए. इस तरह लखनऊ ने 203/8 का स्कोर बनाकर मुंबई इंडियंस को 204 रनों का टारगेट दिया था.

मुख्य समाचार

तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles