ICC WC 2023 PAK vs BAN: 4 हार के बाद पाकिस्तान को मिली जीत, बांग्लादेश विश्व कप से बाहर

मंगलवार को पाकिस्तान ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार चार हार का सिलसिला तोड़ दिया है.

बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी को उतरी बांग्लादेश की पारी इस मैच में लड़खड़ा गई और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.1 ओवरों में 204 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हुई. बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह (56) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली.

उनके अलावा लिटन दास ने 45 तो कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम को अब्दुल्ला शफीक और फखर जमां की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद दोनों ही बल्लेबाज आउट हुए.

पाकिस्तान को बाबर आजम के रुप में तीसरा झटका लगा. लेकिन इसके बाद टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 32.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल किया और सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखी. दूसरी तरफ बांग्लादेश इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles