Home क्रिकेट Ind Vs Eng-5th Test: ऋषभ पन्त के नाम रहा पहला दिन, टीम...

Ind Vs Eng-5th Test: ऋषभ पन्त के नाम रहा पहला दिन, टीम इंडिया का स्कोर 338/7

0

बर्मिंघम|…… टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पुनर्निधारित 5वां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एजबेस्टन के मौसम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 338 रन था. जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तब जडेजा 83 और शमी 0 रन बनाकर नाबाद लौटे.

भारत की शुरुआत खास नहीं रही और उसके विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. शुभमन गिल 17 और अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

पूर्व कप्तान विराट कोहली से उम्मीदें थीं लेकिन वह भी 11 रन बनाकर मैथ्यू पोट्स का शिकार हो गए. हनुमा विहारी ने 20 रन का योगदान दिया, जिसके लिए 53 गेंदों पर 1 चौका लगाया. एक समय टीम इंडिया की आधी पारी 98 रनों पर आउट हो गई थी. यहां से जडेजा और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला दोनों के बीच 222 रनों की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत 146 रन बनाकर जो रुट का शिकार बने

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच पिछले साल टेस्ट सीरीज खेली गई थी. लेकिन, कोरोना के कारण पांच टेस्ट की सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला टालना पड़ा था. इसे 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए रीशेड्यूल किया गया. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. एजबेस्टन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. यहां का मौसम तेज स्विंग गेंदबाजों के अनुकूल है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version