Home क्रिकेट IPL 2024 GT Vs PBKS: गिल की पारी बेकार, पंजाब किंग्स...

IPL 2024 GT Vs PBKS: गिल की पारी बेकार, पंजाब किंग्स ने दर्ज की करीबी जीत

0

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मैच गुजरात टायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से एक करीबी जीत दर्ज की है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में पंजाब ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर आईपीएल 2024 की दूसरी जीत हासिल कर ली है. आइए आपको बताते हैं कैसे-कैसे पारी आगे बढ़ी.

गुजरात टायंट्स के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी. शिखर धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर जॉनी बेयरस्टो 22(13), प्रभसिमरन सिंह 35(24), सैम करन 5(8), सिकंदर रजा 15(16), जितेश शर्मा 18(8) रन पर आउट हुए. वहीं, पंजाब को जीत दिलाने में शशांक सिंह का अहम योगदान रहा. उन्होंने 29 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे. इस तरह टीम ने 19.5 ओवर में ही 200 रन बना लिए और 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली. पंजाब किंग्स की ये आईपीएल 2024 की दूसरी जीत है.

गुजरात टायंट्स को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी. शुभमन गिल ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 89 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, साईं सुदर्शन 33(19), केन विलियमसन 26(22), विजय शंकर 8(10) और रिद्धिमान साहा 11(13) रन बनाकर पवेलियन लौटे. आखिर में राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों पर 23 रन की एक छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली. इस तरह गुजरात टायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगाए हैं.



Exit mobile version