
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स ने रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम के पॉइंट टेबल में 17 अंक हो गए हैं. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी 17 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
आईपीएल 2025 में रविवार डबल हेडर का दिन था. इस दिन दो मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बावजूद उसे आसानी से जीत नहीं मिली. राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बना लिए थे.
उस वक्त ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे क्रीज पर मौजूद थे. जीत की दावेदार राजस्थान की टीम ही लग रही थी. लेकिन अर्शदीप सिंह ने 19वें और मार्को यानसेन ने 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी कर राजस्थान रॉयल्स से जीत छीन ली.