आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 17 अक्टूबर को मैच नंबर-18 आयोजित किया गया. कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम विजयी रही.
वर्षा से प्रभावित मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 10 विकेटों से श्रीलंकाई टीम को पराजित कर दिया. टूर्नामेंट में उनकी ये चौथी जीत है. जिसके साथ वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के करीब आ गई है.
बारिश के चलते श्रीलंका वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मुकाबले को 20-20 ओवरों का निर्धारित किया गया. श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. पहले खेलकर इस टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से ओपनर विश्मी गुनारत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रनों का योगदान दिया. वहीं साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 3 विकेट हासिल किए.
साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने बिना एक भी विकेट गंवाए हासिल कर लिया. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. कप्तान लौरा वॉलवार्ड्ट ने 47 गेंदों का सामना करके 60 रन ठोके. वहीं दूसरी ओपनर तजमिन ब्रीट्स के बल्ले से 42 गेंदों पर 55 रनों की पारी निकली. इन दोनों ने 14.5 ओवर में ही मुकाबले को समाप्त कर दिया.