Home क्रिकेट Ind Vs Nz-2 ODI: टीम इंडिया ने किया साल की तीसरी सीरीज...

Ind Vs Nz-2 ODI: टीम इंडिया ने किया साल की तीसरी सीरीज में कब्जा, न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया

0
रोहित शर्मा

टीम इंडिया ने शनिवार (21 जनवरी, 2023) को दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी की धारदार बॉलिंग और कप्तान रोहित शर्मा-शुभमन गिल की धाकड़ बैटिंग के बलबूते टीम ने आसान से टारगेट को 20.1 ओवर्स में हासिल कर लिया.

छह ओवर्स में 18 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ दि मैच के खिताब से नवाजा गया.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की थी. कीवी टीम 34.3 ओवर्स में 108 रन बनाकर टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई. ग्लेन फिलिप्स 52 बॉल्स का सामना कर 36, मिशेल सेंटनर 39 गेंदों पर 27 और माइकल ब्रेसवेल 30 गेंदों पर 22 रन बना पाए.

न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, जिसमें शमी (18 रन देकर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) की भूमिका अहम रही. इन दोनों ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए रन जुटाना मुश्किल कर दिया. गेंद रुककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों के लिए एक-एक रन जोड़ना कठिन लग रहा था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित ने पसंदीदा पुल शॉट्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. गिल ने भी कुछ शानदार स्ट्रोक लगाए. रोहित ने 13वें ओवर में एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. पर शिपले ने नीची गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट किया.

कोहली नौ ही खेल सके थे कि सैंटनर ने उन्हें लगातार दूसरी बार अपना शिकार बनाया. फिर विकेटकीपर बल्लेबाज किशन (नाबाद आठ रन) ने आकर गिल के साथ मैच खत्म किया. शर्मा ने 50 बॉल्स पर 51, गिल ने 53 गेंदों पर 40 और कोहली ने नौ बॉल्स पर 11 रन टीम के लिए जुटाए और टीम ने 20.1 ओवर्स में आसान जीत हासिल की. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय तेज गेंदबाजों की तरह का ‘सीम मूवमेंट’ हासिल नहीं कर सके जिससे मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना आसान रहा.

वैसे, भारत की यह बढ़िया जीत रही, पर मैदान में जुनूनी फैंस को मैच जल्दी खत्म होने से थोड़ी निराशा रही. रायपुर के इस स्टेडियम ने इसके साथ ही अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार डेब्यू किया. हालांकि, भारतीय बल्लेबाज जब शाम को क्रीज पर उतरे तो बल्लेबाजी आसान दिख रही थी. सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मंगलवार (24 जनवरी, 2023) को इंदौर में खेला जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version